PM Yasasvi Scholarship 2024: छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, यहाँ देखें पूरी जानकारी

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप: जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं और पैसों की तंगी की वजह से अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख पाते उनके लिए हमारे पास बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत देश के जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र हैं उनको स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ऐसे में जो छात्र कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ते हैं उन्हें सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाती है ताकि वे ऊंची शिक्षा हासिल कर सके।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी। उसके बाद इच्छुक छात्र स्कॉलरशिप लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस छात्रवृत्ति के लिए भारत के सभी वर्ग के विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक चाहिए तो आप इसके लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें। आपको बताएंगे कि आप कैसे इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी शिक्षा के लिए सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

PM Yasasvi Scholarship 2024

देश की केंद्र सरकार के द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया गया है। ‌यह एक ऐसी कल्याणकारी योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस प्रकार से सरकार का जो उद्देश्य है।

वह गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें इस काबिल बनाना है कि वे उच्च शिक्षा हासिल करके अपने एक शानदार भविष्य का निर्माण कर सकें। इस योजना का लाभ 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के छात्रों को दिया जाएगा।

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम यशस्वी योजना का जो मुख्य उद्देश्य है वह ऐसे छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से गरीब हैं। इसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, गैर अनुसूचित जाति, आदिवासी जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जो छात्र हैं वे लाभ ले सकते हैं। इस प्रकार से ऐसे मेधावी छात्रों को केंद्र सरकार छात्रवृत्ति देती है ताकि योग्य छात्र ऊंची शिक्षा हासिल कर सकें।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के महत्वपूर्ण लाभ

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के गरीब छात्रों को बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होते हैं। बता दें कि इस योजना के माध्यम से मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत उन्हें हर महीने 3000 रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा तकरीबन 5000 रूपए की आर्थिक मदद करके पुस्तक और स्टेशनरी जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को सालाना 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं उन्हें 125000 रुपए की राशि दी जाएगी।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के तहत योजना राशि

जो भी छात्र 9 और 11 क्लास में पढ़ते हैं और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो उन्हें पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 के जरिए से राशि प्रदान की जाती है। हम आपको बता दें कि इसके लिए केवल वही छात्र योग्यता रखते हैं जो मेधावी छात्र होते हैं। इस प्रकार से सरकार की तरफ से 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। परंतु यह छात्रवृत्ति सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को दी जाएगी जो प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो जाएंगे। ‌

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप हेतु अनिवार्य पात्रता

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए जो भी छात्र लाभ लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि वे भारत के निवासी हो। स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अनिवार्य है कि विद्यार्थी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता हो। योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो गरीब हैं और जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज

देश के जो भी मेधावी छात्र पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता रखते हैं तो उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिएं। इसके अंतर्गत आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल, एक पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं।

साथ ही छात्र की आठवीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र और दसवीं कक्षा पास करने का सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य है। छात्र को अपने स्कूल या कॉलेज की फीस की रसीद, पते का प्रमाण पत्र और साथ ही जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज भी देने होंगें।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए प्रवेश परीक्षा

जो भी कैंडिडेट पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा परीक्षा करवाई जाती है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी पद्धति वाली होती है जिसमें छात्रों से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में दे सकते हैं। इस परीक्षा में जो भी छात्र पास हो जाते हैं उन्हें योजना के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो मेधावी छात्र पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए वे इस आसान सी प्रक्रिया का सही से पालन करें :-

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी को पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाना है।
  • वेबसाइट के मेन पेज पर आपको मेनू का ऑप्शन ढूंढ कर उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको कुछ जानकारी देनी है जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, आपकी जन्मतिथि इत्यादि जैसे विवरण को दर्ज करना है।
  • सारी जानकारी ठीक तरह से भरने के बाद फिर आपको क्रिएट अकाउंट का विकल्प दिखेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से कुछ ही चरणों का सही से पालन करके आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन नंबर आएगा आपको इसे अपने पास संभाल कर रख लेना है।

Leave a Comment