सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब आएगा को लेकर इन दिनों इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा जानकारी सर्च की जा रही है क्योंकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक हो चूका है। अब सभी विद्यार्थियों की कॉपियो का मूल्यांकन किया जाएगा और उसके बाद में रिजल्ट जारी किया जाएगा पिछले वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 कब आएगा से जुड़ी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंतिम तक पढ़े।
पहले जब भी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई 10वीं रिजल्ट को जारी किया गया है उसे जारी करने से पहले सभी विद्यार्थियों को सूचना जरूर दी गई है सूचना में विद्यार्थियों को तारीख और समय की जानकारी दी गई थी और उसी अनुसार रिजल्ट जारी किया गया था ठीक उसी प्रकार इस बार भी किया जाएगा।
CBSE 10th Result 2024
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट को लेकर जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी अभी रिजल्ट से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी विद्यार्थियों के लिए जारी नहीं की गई है क्योंकि अभी केवल परीक्षा का आयोजन किया गया है अभी अनेक आवश्यक कार्य बाकी है वह जब पूरे होंगे उसके बाद में ही रिजल्ट को लेकर घोषणा की जाएगी। लेकिन पिछले वर्षों में जिस प्रकार से रिजल्ट को जारी किया गया है उन्हें देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है की रिजल्ट कब तक आ सकता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष 2023 में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था, वर्ष 2022 में 30 मई को जारी किया गया था और वर्ष 2021 में 3 मई को जारी किया गया था। ऐसे में रिजल्ट को जारी करने को लेकर संभावना मई महीने की है। मई महीने में रिजल्ट 25 मई तक जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चैक वेबसाइट
परीक्षाओं के रिजल्ट हमेशा ऑनलाइन ही जारी किए गए हैं और इस बार भी 10वीं कक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे और रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे तो इन वेबसाइट के माध्यम से ही आपको अपने रिजल्ट को चेक करना होगा।
रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको अपने रोल नंबर पता होने चाहिए रोल नंबर दर्ज करने पर ही आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर देखने को मिलेगा इसके अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी आपको मालूम होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 20 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने 10वी की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है और अब सभी विद्यार्थियों की बोर्ड की कोपियों का मूल्यांकन किया जाएगा और सभी आवश्यक कार्य पूरे करके समय पर विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु
- संबंधित ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिजल्ट जारी करने से पहले सूचना जारी की जा सकती है तो आप जरूर ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ध्यान रखें।
- रिजल्ट में आपको अपना नाम माता-पिता का नाम प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक तथा आदि अन्य उपलब्ध जानकारी को ध्यानपूर्वक देखना है और चेक कर लेना है कि रिजल्ट में गलती तो नहीं है।
- रिजल्ट को चेक करने के बाद में उसे डाउनलोड जरूर करना है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लिया जा सके।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी
रिजल्ट चेक करते समय आपसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, एडमिट कार्ड आईडी की जानकारी पूछी जाएगी तो यह जानकारी आपको जरूर दर्ज करनी है इस जानकारी के होने पर ही आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वही आप रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस का उपयोग भी ले सकते हैं।
अगर आप एसएमएस के द्वारा रिजल्ट को चेक करते हैं तो ऐसे में आपको 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा जिसके बाद में कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट भेजा जाएगा जिसे आप आसानी से देख सकेंगे और अपने डिवाइस में सेव कर सकेंगे।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
- अब होम पेज पर 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर लिंक और 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर लिंक देखने को मिलेगा तो 10वीं कक्षा के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें रोल नंबर पूछे जाएंगे तो उन्हें दर्ज कर देना है।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप देख सकेंगे और फिर रिजल्ट में जानकारी को देख सकेंगे और रिजल्ट को अपने डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकेंगे।